दिल्ली विस्फोट: मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु सहित राज्य में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
Cm


बेंगलुरु, 10 नवंबर (हि.स.)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में कई लोगों की दुखद मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, मृतकों की आत्मा को शांति मिले और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

राज्य सरकार ने दिल्ली विस्फोट मामले को बेहद गंभीरता से लिया है और राज्य की राजधानी बेंगलुरु समेत सभी जिला मुख्यालयों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पुलिस महानिदेशक को हाई अलर्ट पर रहने और घनी आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।

गृह विभाग को लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। सिद्धारमैया ने अपील की, राज्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Tags