

नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को यहां विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और प्रमुख कृषि अर्थशास्त्रियों के साथ दूसरी बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। ये बैठक केंद्रीय बजट 2026-27 की तैयारियों के तहत की गई।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में बताया कि वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री सीतारमण ने आज नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 से पहले किसान संघों और कृषि अर्थशास्त्रियों के प्रतिनिधियों के साथ दूसरी बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।
मंत्रालय ने कहा, दूसरी बजट-पूर्व परामर्श बैठक में देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन के अलावा अन्य अर्थशास्त्रियों, कृषि मंत्रायल भारत सरकार और वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिवों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि बजट-पूर्व परामर्श यह बैठकें आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के लिए इनपुट जुटाने के मद्देनजर उद्योग प्रतिनिधियों के साथ की जा रही है। ये चर्चाएं व्यापार सुगमता बढ़ाने और अंतिम व्यक्ति तक कर लाभ पहुंचाने पर केंद्रित हैं।
उल्लेखनीय है कि आगामी केंद्रीय बजट जो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला लगातार नौवां बजट भी होगा। यह 01 फरवरी 2026 को संसद में पेश किया जाएगा। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर