श्रीनगर, 10 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने गिरफ्तार डॉक्टरों के खुलासे के बाद हरियाणा से विस्फोटक सामग्री का एक जखीरा और एक असॉल्ट राइफल बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक समन्वित प्रयास से विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाली लगभग 300 किलोग्राम सामग्री, एक एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद किया गया। यह ज़ब्ती हरियाणा के फरीदाबाद में की गई और गिरफ्तार डॉक्टरों से जुड़ी जांच से जुड़ी है।
इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी नेटवर्क से संबंध रखने के संदेह में दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक डॉ. अदील अहमद राथर पुत्र अब्दुल मजीद राथर निवासी काजीगुंड, 24 अक्टूबर, 2024 तक अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत था। दूसरे डॉक्टर डॉ. मुजम्मिल पर भी इसी नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप है और उन्हें उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 7/25 और गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपी) की कई धाराओं (13, 28, 38, 39) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह