दिल्ली में ब्लास्ट के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में धमाके के बाद हाई अलर्ट कर दिया गया है। देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी हुआ है। दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक चलती कार में जोरदार धमाका हुआ, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस विस्फोट में कार में सवार एक शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आस-पास से गुजर रहे कई लोग घायल हो गए। इस घटना में कम से कम आठ मौतों की सूचना है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल के अलावा जांच एजेंसी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच कर रही है। कार में विस्फोट सीएनजी किट से हुआ या फिर विस्फोटक से, इसकी जांच की जा रही है।

दिल्ली में कब-कब हुआ धमाका

18 जून 2000: लाल किले के निकट 2 विस्फोट- 2 की मौत, दर्जनभर घायल।

16 मार्च 2000: सदर बाजार में विस्फोट- 7 घायल।

27 फरवरी 2000: पहाड़गंज में विस्फोट- 8 घायल।

14 अप्रैल 2006: जामा मस्जिद में 2 विस्फोट- 14 घायल।

22 मई 2005: लिबर्टी एवं सत्यं सिनेमा हॉल में 2 विस्फोट- 1 की मौत, 60 घायल.

29 अक्तूबर 2005: सरोजिनी नगर, पहाड़गंज व गोविंदपुरी में 2 विस्फोट- करीब 59-62 मरे, 100 से ज्यादा घायल।

13 सितंबर 2008: करोल बाग (गफ्फार मार्केट), कनॉट प्लेस व ग्रेटर कैलाश-I में पांच विस्फोट- 20-30 मरे, 90+ घायल।

27 सितंबर 2008: मेहरौली के फ्लावर मार्केट (सराय) में विस्फोट- 3 की मौत, 23 घायल।

25 मई 2011: दिल्ली हाई कोर्ट पार्किंग में विस्फोट- कोई मौत नहीं।

ये वो धमाके हैं, जिनसे कभी राजधानी दिल्ली दहल उठी थी। इनमें कई लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं कई लोग घायल हुए थे। वहीं आज हुए धमाके के बाद दिल्ली की सुरक्षा पर फिर सवाल उठने लगे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि ये धमाका लाल किले से महज 500 मीटर की दूरी हुआ है। लाल किले के पास काफी चहल पहल रहती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Tags