बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो हर घर नौकरी और महिलाओं को ढाई हजार रुपये की सहायता : जयराम रमेश

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
जयराम रमेश


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनना तय है। सत्ता में आते ही बिहार के लिए महागठबंधन की पांच साल की बीस सूत्री गारंटी लागू की जाएगी, जिसमें हर घर से एक सदस्य को सरकारी नौकरी, महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये सहायता और दो सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसी तमाम सुविधाएं दी जाएंगी।

कांग्रेस नेता रमेश ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि महागठबंधन की गारंटी में पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा, जीविका दीदियों को तीस हजार रुपये वेतन, वृद्धजनों को पंद्रह सौ रुपये पेंशन और दिव्यांगों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन देने का वादा किया गया है। इसके अलावा किसानों को उपज पर समर्थन मूल्य की गारंटी, चौबीस घंटे मुफ्त बिजली और सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात भी शामिल है। जयराम रमेश ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आरक्षण सीमा पचास प्रतिशत से बढ़ाने वाले कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में भेजेगी। साथ ही अनुसूचित जाति और जनजाति उत्पीड़न मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए विशेष न्यायालय बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सहारा में फंसे पैसों को वापस दिलाने के लिए विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा। पत्रकारों के लिए रहने का हॉस्टल और मुफ्त इलाज तथा वकीलों को जीवन और स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags