
मैड्रिड, 10 नवंबर (हि.स.)। ला लीगा की शीर्ष टीम रियल मैड्रिड को रविवार को रयो वायेकानो ने कड़ी टक्कर देते हुए 0-0 के ड्रॉ पर रोक दिया। इस परिणाम से मौजूदा चैंपियन बार्सिलोना को अंकतालिका में अंतर घटाने का मौका मिल गया है।
ज़ाबी अलोंसो की टीम अब दूसरे स्थान की विलारियल से पाँच और तीसरे स्थान की बार्सिलोना से छह अंक आगे है। बार्सिलोना अब अपने अगले मैच में सेल्टा विगो से भिड़ेगी।
स्थानीय डर्बी मुकाबले में रयो वायेकानो ने शानदार संघर्ष दिखाया। हालांकि रियल मैड्रिड ने बेहतर मौके बनाए, लेकिन रयो की सुदृढ़ रक्षापंक्ति ने किलियन एम्बाप्पे, विनीसियस जूनियर और जूड बेलिंगहैम की प्रभावी जोड़ी को पूरी तरह नियंत्रण में रखा।
रियल मैड्रिड हाल ही में लिवरपूल से चैंपियंस लीग में मिली हार के बाद वापसी की उम्मीद कर रही थी, लेकिन इस ड्रॉ के साथ अलोंसो की टीम को इस सीजन में सिर्फ दूसरी बार अंक गंवाने पड़े।
मैच के शुरुआती पलों में रयो ने तेज़ी दिखाई। आंद्रेई राटियु ने गोलकीपर थिबाउ कूर्टोआ को शुरुआती टेस्ट दिया, जबकि राउल असेन्सियो और विनीसियस ने गोल के करीब से मौके गंवाए।
रयो के गोलकीपर अगुस्टो बताला ने कई महत्वपूर्ण बचाव किए, खासकर विनीसियस और जूड बेलिंगहैम के शॉट्स पर।
एम्बाप्पे को ज़्यादातर समय गेंद से दूर रखा गया, और उनका प्रभाव सीमित रहा।
हाफटाइम के बाद अलोंसो ने एडर मिलिटाओ को मैदान में उतारा, जबकि जॉर्ज डे फ्रूटोस ने रयो के लिए करीब से गोल का मौका बनाया लेकिन निशाना चूक गए।
जूड बेलिंगहैम और फेडे वाल्वरडे के शॉट्स को बताला ने रोक लिया। अंतिम मिनटों में अरदा गुलर के प्रयास को भी रयो डिफेंस ने डिफ्लेक्ट कर कॉर्नर में बदल दिया, जिससे मैच 0-0 पर समाप्त हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे