प्रधानमंत्री 25 नवंबर को हरियाणा में गीता जयंती महोत्सव में होंगे शामिल

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 25 नवंबर को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित श्री गुरू तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस और गीता जयंती महोत्सव में शामिल होंगे। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री दी करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह जानकारी सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया को दी। सैनी ने कहा कि आगामी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा आएंगे।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि श्री गुरू तेग बहादुर का संदेश जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए हरियाणा प्रदेश में चार पवित्र यात्राएं चलेंगी। पहली यात्रा सिरसा जिला से शुरू हो चुकी है,दूसरी यात्रा पिंजौर,तीसरी यात्रा यमुनानगर और चौथी यात्रा फरीदाबाद से शुरू होगी। श्री गुरु तेग बहादुर के त्याग और बलिदान के इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह पवित्र यात्राएं निकाली जा रही हैं। 24 नवंबर को यह सभी यात्राएं कुरूक्षेत्र पहुचेंगी और 25 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने गीता को हर घर तक पहुंचाने का आह्वान किया था। आज हमें बेहद खुशी है कि अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के कार्यक्रम विदेशों में भी बड़े स्तर पर हो रहे हैं। इस महोत्सव में कोई देश और कोई न कोई राज्य पार्टनर के रूप में शामिल होता है और उनके द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है। कांग्रेस अपने कार्यकाल में किए गए कामों की तुलना करें और बताएं उनके राज में किए गए कामों में कितना अंतर है। ईवीएम और चुनाव आयोग पर आरोप लगाना बेहद गलत है। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। उनके पास तथ्य नहीं है, सिर्फ झूठ बोलकर मुद्दों को खड़े करने का काम कर रहे हैं।

एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि फरीदाबाद में हरियाणा पुलिस ने आप्रेशन चलाकर एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने फ़रीदाबाद पुलिस और केंद्र की टीमों को उनकी सतर्कता, समन्वय और त्वरित कार्रवाई के लिए बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags