
नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के प्रखर कवि और विचारक आंदे श्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से हमारे सांस्कृतिक और बौद्धिक परिदृश्य में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “आंदे श्री के निधन से हमारे सांस्कृतिक और बौद्धिक परिदृश्य में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है। उनके विचार तेलंगाना की आत्मा को प्रतिबिंबित करते थे। एक प्रखर कवि और विचारक होने के नाते, वे लोगों की आवाज़ थे, उनके संघर्षों, आकांक्षाओं और अमर भावना को व्यक्त करते थे। उनके शब्दों में दिलों को झकझोरने, आवाज़ों को एकजुट करने और समाज की सामूहिक धड़कन को आकार देने की शक्ति थी। जिस तरह से उन्होंने सामाजिक चेतना को काव्यात्मक सौंदर्य के साथ मिश्रित किया, वह अद्भुत था। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार