
रायपुर, 10 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर शहर के प्रमुख स्थानों- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। शहर में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। सुरक्षा बलों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से भी संदिग्ध वस्तुओं से दूर रहने की अपील की है।
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने और रात-दिन लगातार पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है, जबकि बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को भी तैयार रहने के आदेश दिए गए हैं।जयस्तंभ चौक, रायपुर एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन समेत पूरे रायपुर में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें। साथ ही लोगों से अफवाहों से दूर रहने और शांति बनाए रखने की भी अपील की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा