दिल्ली में विस्फोट के बाद बिहार में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां हुईं सतर्क

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |

पटना, 10 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से पहले पूरे राज्य में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

सोमवार को दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

मुख्यालय से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि राज्य में सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाए और सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए।

प्रमुख प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, बाजारों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और खुफिया इकाइयों को सक्रिय मोड में रखा गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की जा रही है। विशेष रूप से अतिसंवेदनशील बूथों पर सशस्त्र बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाकों और मतदान केंद्रों की निगरानी की जाएगी।

राज्य के नागरिकों और मतदाताओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि वे मंगलवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

दिल्ली में हुए धमाके के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। बिहार में भी इस घटना के बाद सुरक्षा उपायों को और सख्त किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके और मतदाता निडर होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

Tags