
नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच तेजी का रुख नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। बाजार खुलने के बाद कुछ देर तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल ऊपर नीचे होती रही, लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। लिवाली के सपोर्ट से इन दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.36 प्रतिशत और निफ्टी 0.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 1.71 प्रतिशत से लेकर 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, ट्रेंट लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अपोलो हॉस्पिटल, मैक्स हेल्थकेयर और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 6.25 प्रतिशत से लेकर 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,640 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,378 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,262 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 9 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 18.08 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 83,198.20 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होने लगा। हालांकि पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स उछल कर 83,552.87 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में मामूली गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 295.96 अंक की मजबूती के साथ 83,512.24 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 11.20 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,503.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद पहले 10 मिनट तक इस सूचकांक की चाल में उतार-चढ़ाव होता रहा। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे के करीब निफ्टी उछल कर 25,595.75 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनता हुआ नजर आया, जिससे इस सूचकांक की चाल में मामूली गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 87.40 अंक की तेजी के साथ 25,579.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 94.73 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 83,216.28 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 17.40 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,492.30 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक