गुजरात में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी सुहैल लखीमपुर खीरी का है वासी, परिजन बोले- बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
सुहैल के घर के बाहर खड़ी खीरी पुलिस


सुहैल के घर के बाहर खड़े उसके परिजन


गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस के संपर्क में होने पर तीन युवकों को किया है गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी, 10 नवंबर (हि.स.)। गुजरात के गांधीनगर और पालनपुर से गिरफ्तार तीन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) के संदिग्ध आतंकियों में शामिल मोहम्मद सुहैल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले का रहने वाला है। सुहैल के परिवार का आरोप है कि बेटे को किसी साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

लखीमपुर खीरी के सिंगाही झाला गांव निवासी ट्रैक्टर मिस्त्री सलीम को जब से पता चला है​ कि उनके बेटे मोहम्मद सुहैल को आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता में गिरफ्तार किया गया है, तब वह सदमें में है। मां रुकसाना और बहन रीबा का भी रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस ने भी सुहैल के परिवार से बाचतीत की तो बहन ​रीबा ने बताया कि भाई सुहैल का अब तक किसी भी तरह के विवाद या आपराधिक मामले से कोई संबंध नहीं रहा है। करीब तीन साल पहले वह मुजफ्फरनगर के एक मदरसे में पढ़ाई करने गया और अब वहीं रहता था। जून महीने में बकरीद पर 15 दिन के लिए घर आया था, जिसके बाद फिर से पढ़ाई के लिए लौट गया था।

परिजनों का कहना है फोन पर गुजरात एटीएस से जानकारी मिली कि आतंकी गातिविधियों संलिप्त होने पर सुहैल को गिरफ्तार किया गया है। इस खबर ने पूरे परिवार में मातम ला दिया। बहन रीबा ने रोते हुए कहा कि सुहैल पर लगाए गए आतंकवाद से जुड़े आरोप पूरी तरह झूठे हैं। उसे किसी साजिश के तहत फंसाया गया है। गांव के लोगों में भी इस घटना को लेकर हैरान है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि गुजरात एटीएस के संपर्क में रहकर मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

Tags