वॉशिंगटन, 10 नवम्बर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने जॉन कोएल को बेलारूस के लिए विशेष दूत के रूप में नामित किया है। कोएल ने हाल ही में बेलारूस से बंदियों की रिहाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने कहा कि वे अब अधिक कैदियों की रिहाई के लिए प्रयास जारी रखेंगे।
ट्रंप प्रशासन ने हाल के महीनों में बेलारूस के साथ राजनयिक संपर्कों में तेजी लाई है और इस वर्ष मिन्स्क में कई अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी माने जाते हैं।
सितंबर में, ट्रंप की अपील के बाद बेलारूस ने 52 कैदियों को रिहा किया था। ट्रंप ने इससे पहले लुकाशेंको से 1,400 बंदियों की रिहाई की मांग की थी, जिन्हें उन्होंने “बंधक” कहा था।
ट्रंप ने अपने ‘ट्रुथ सोशल’ नेटवर्क पर पोस्ट करते हुए लिखा, “जॉन कोएल अब तक 100 बंदियों की रिहाई सफलतापूर्वक करा चुके हैं और अब 50 और लोगों की रिहाई के लिए प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं बेलारूस के अत्यंत सम्मानित राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर लुकाशेंको का अग्रिम धन्यवाद करता हूं, जो अतिरिक्त बंदियों की रिहाई पर विचार कर रहे हैं।”
सितंबर में हुई यह रिहाई लुकाशेंको द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कैदी माफी थी। विशेषज्ञों का मानना है कि लुकाशेंको अमेरिका के साथ संबंध सुधारने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं, ताकि वर्षों से चले आ रहे अलगाव और प्रतिबंधों से राहत मिल सके।
उल्लेखनीय है कि फरवरी 2022 में अमेरिका ने मिन्स्क स्थित अपना दूतावास बंद कर दिया था, जब पुतिन ने बेलारूस की जमीन का इस्तेमाल करते हुए यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर सैन्य हमला शुरू किया था।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय