बीबीसी के दाे प्रमुख अधिकारियाें ने पदाें से इस्तीफा दिया

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
बीबीसी


लंदन, 10 नवंबर (हि.स.)। ब्रिटेन के सार्वजनिक सेवा प्रसारक, ब्रिटिश ब्राडकास्टिंग सर्विसेज (बीबीसी) के निदेशक-महानिदेशक टिम डेवी और समाचार प्रमुख डेबी फ्लेचर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप के एक वृत्तचित्र -संपादन से जुड़े विवाद के तूल पकड़ने के बाद सोमवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

बीबीसी के बोर्ड ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इस्तीफे “संगठन की विश्वसनीयता को बहाल करने” के लिए आवश्यक थे, क्योंकि वृत्तचित्र ‘ट्रंप: द अनटोल्ड स्टोरी’ के संपादन में “संपादकीय मानकों का उल्लंघन” पाया गया। यह वृत्तचित्र ट्रंप के पहले कार्यकाल (2017-2021) पर केंद्रित था और उसे पहले मूल रूप से बीबीसी टू पर प्रसारित करने की योजना थी। हालांकि इसके अंतिम संस्करण में ट्रंप के 2021 के 'कैपिटल हिल' दंगाें संबधी विवादास्पद बयानों को “संदर्भ से बाहर” बताकर काट-छांट दिया गया था। इसे ट्रंप समर्थक “ट्रंप-विरोधी पूर्वाग्रह” का प्रमाण करार दे रहे थे।

इस बीच 2013 से बीबीसी के शीर्ष पद पर रहे डेवी ने अपने इस्तीफे में कहा, “मैं बीबीसी की निष्पक्ष पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्ध हूं। इस विवाद ने संगठन को नुकसान पहुंचाया है, और मैं जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठा रहा हूं।” उधर 2022 से समाचार विभाग का नेतृत्व कर रही फ्लेचर ने कहा, “संपादकीय निर्णयों में कोई जानबूझकर गलती नहीं हुई थी, लेकिन जनता की धारणा को ध्यान में रखते हुए मैं पद छोड़ रही हूं।”

इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब वृत्तचित्र का एक प्रचार क्लिप लीक हो गया, जिसमें ट्रंप के 2021 के कैपिटल दंगे से जुड़े बयानों को छोटा कर दिया गया था, जिससे ऐसा लगता था कि उन्होंने हिंसा का “समर्थन” किया।

ट्रंप समर्थक, ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ जैसे कंजर्वेटिव समूहों ने इसे “झूठी खबर” करार देते हुए बीबीसी पर मुकदमा करने की धमकी दी थी। अमेरिकी दूतावास ने भी ब्रिटिश सरकार से इस बाबत हस्तक्षेप की मांग की, जबकि लेबर पार्टी के नेता प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि “बीबीसी को अपनी स्वतंत्रता बनाए रखनी चाहिए।”

इस मामले पर बीबीसी के अध्यक्ष सैमुअल ब्रिट्टन ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसकी 'आंतरिक जांच' रिपोर्ट में पाया गया कि संपादन टीम ने “राजनीतिक दबाव” के बिना काम किया था, लेकिन प्रक्रिया में उससे “गलतियां हुईं। रिपोर्ट में सिफारिश की गई कि भविष्य में सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण व्यक्तिवाे वाले वृत्तचित्रों के लिए दोहरी समीक्षा अनिवार्य की जाए।

इस बीच

विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी ने इन इस्तीफों का स्वागत किया और कहा कि यह “पारदर्शिता की जीत” है, जबकि पत्रकाराें के संगठन 'नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स' (एनयूजे) ने यह कहते हुए चिंता जताई कि “राजनीतिक दबाव पत्रकारिता को बाधित कर रहा है।”

बीबीसी ने डेवी के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है, और अस्थायी रूप से मुख्य परिचालन अधिकारी को इस पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags