लखनऊ, 10 नवंबर (हि. स.)। दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार की देर शाम को एक कार में हुए विस्फोट के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों के पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत पुलिस कप्तानों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर समेत सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील जिलों में पुलिस और लोकल जांच एजेंसी को सतर्क रहने को कहा।
पीआरवी वाहन को बाजार, शॉपिंग माल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, भीड़भाड़ इलाकों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस गस्त के निर्देश दिए गए। सर्विलांस और साइबर सेल को भी अलर्ट करते सोशल मीडिया पर आने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की घटना का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मातहतों के सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक