
अभिनेता विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। लंबे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म ने अपने पहले ही झलक से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है। ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है, क्योंकि इसमें न केवल बेहतरीन संवाद और काव्यात्मक भावनाएं हैं, बल्कि अभिनय का ऐसा संगम दिखता है जो पर्दे पर लंबे समय तक याद रहेगा।
ट्रेलर में झलकता है प्यार और तड़प का गहरा रिश्ता
2 मिनट 34 सेकेंड लंबे ट्रेलर में विजय वर्मा एक संवेदनशील, शायराना और जुनूनी प्रेमी के रूप में नजर आ रहे हैं, जो फातिमा सना शेख के किरदार के प्रति अपने इश्क को शब्दों से नहीं, बल्कि एहसासों से बयां करते हैं। ट्रेलर में इश्क, तड़प और जज़्बात की गहराई को बारीकी से बुना गया है। गुलजार के लिखे संवाद फिल्म को एक अलग काव्यात्मक ऊंचाई पर ले जाते हैं। विजय वर्मा का यह किरदार उनके अब तक के निभाए गए रोल्स से बिल्कुल अलग है। वहीं, फातिमा सना शेख की मासूमियत और नजाकत उनके किरदार में जान डाल देती है। दोनों के बीच की स्क्रीन केमिस्ट्री न केवल रोमांटिक है बल्कि भावनात्मक रूप से भी जुड़ाव पैदा करती है। इस प्रेमकहानी को मनीष मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है, जो पहली बार फिल्म निर्माण की दुनिया में एक बड़े पैमाने पर कदम रख रहे हैं।
28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'गुस्ताख इश्क'
फिल्म का निर्देशन विभुपुरी ने किया है, जिन्होंने इस प्रेमकहानी को क्लासिक टच के साथ आधुनिक भावनाओं में पिरोया है। दर्शक इसे एक विजुअल और इमोशनल ट्रीट के रूप में देख रहे हैं। विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुस्ताख इश्क' 28 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ट्रेलर के बाद अब फैंस बेसब्री से इसके संगीत और रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इस 'इश्क' की गहराई को बड़े पर्दे पर महसूस किया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे