लाल किले के पास कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक : रेखा गुप्ता

युगवार्ता    10-Nov-2025
Total Views |
लाल किले के पास कार विस्फोट के बाद राहत बचाव कार्य में जुटे पुलिस कर्मी


नई दिल्ली, 10 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है। मुख्यमंत्री ने इस दुखद हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर सोमवार को पोस्ट कर कहा कि प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है। दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें मिलकर पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी दिल्लीवासियों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि केवल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव

Tags