
बीजपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी, दंतेवाड़ा डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम के जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों के शव के साथ कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। बीजापुर एसपी ने इसकी पुष्टि की है।
बताया जा रहा है कि जवानों ने बड़े नक्सल लीडर को घेर रखा है। वहीं छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर तारलागुड़ क्षेत्र में अन्नाराम के जंगलों में भी पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। सर्चिग के दौरान एनकाउंटर स्पॉट से एक घायल नक्सली को पकड़ा गया है। घायल नक्सली के उपचार के बाद नक्सली को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान आज मंगजवार सुबह 10 बजे से डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं एसटीएफ की सयुंक्त टीमों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। अब तक सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 6 नक्सलियाें के शव, ऑटोमैटिक हथियार इंसास, स्टेनगन, .303 रायफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल सामग्री मौके से बरामद हुई है।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने कहा कि, आज के अभियान में 6 कुख्यात नक्सली कैडर मारे गए हैं, सुरक्षाबलों के लिए यह एक निर्णायक और महत्वपूर्ण बढ़त है। यह सफलता ऐसे समय में मिली है, जब नक्सली संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने कुछ बचे हुए ठिकानों में सिमटकर रह गया है। डीआरजी/एसटीएफ/बस्तर फाइटर्स/सीआरपीएफ/सीएएफ पुलिस बल की अतिरिक्त टीमें आस-पास के क्षेत्रों में भेजी गई हैं, ताकि अन्य फरार नक्सली कैडरों की घेराबंदी की जा सके। चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। अभियान पूर्ण होने के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट अलग से साझा की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे