पाकिस्तान में टीटीपी के चार लड़ाके मारे गए

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |

पेशावर , 12 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलाें के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) के चार विद्राेही लड़ाके मारे गए हैं।

सरकारी सूत्राें ने बताया कि बुधवार काे हुई इस मुठभेड़ में वे चार विद्राेही लड़ाके मारे गये जाे वाना स्थित एक कैडेट कॉलेज में हुए आत्मघाती हमले में शामिल थे। सोमवार को हुए इस हमले में छह लोग घायल हुए थे।

घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags