
नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। देश में औद्योगिक विकास को वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार से जोड़ने के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के साथ राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास निगम (एनआईसीडीसी) नेबुधवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
समझौते पर हस्ताक्षर विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत सीएसआईआर की महानिदेशक डॉ. एन. कलैसेल्वी और एनआईसीडीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजत कुमार सैनी की उपस्थिति में नई दिल्ली स्थित सीएसआईआर मुख्यालय में किए गए। इस अवसर पर डॉ. विभा मल्होत्रा साहनी, प्रमुख, प्रौद्योगिकी प्रबंधन निदेशालय (सीएसआईआर) और विकास गोयल, महाप्रबंधक (कॉरपोरेट रणनीति और विपणन, एनआईसीडीसी) ने दस्तावेज़ों का आदान–प्रदान किया। वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
इसके तहत स्मार्ट शहरों में अनुसंधान केंद्र, औद्योगिक नवाचार हब और प्रौद्योगिकी इनक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगे, जिससे उद्योग, शिक्षा और अनुसंधान संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। साझेदारी के अंतर्गत औद्योगिक स्वचालन, जैव प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, उन्नत सामग्री, डिजिटल निर्माण, रोबोटिक्स, एयरोस्पेस, अवसंरचना अभियांत्रिकी, रसायन, औषधि निर्माण, चिकित्सीय उपकरण, वैज्ञानिक यंत्र, कृषि प्रसंस्करण और सतत विकास जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
----
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर