खेलो इण्डिया और फिट भारत जैसे अभियानों ने इस परिकल्पना को किया मजबूत : नंद गोपाल नन्दी

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |
खेलो इण्डिया और फिट भारत खेल का उद्घाटन करते हुए मंत्री नंद गोपाल नन्दी एवं पूर्व मेयर अभिलाशा गुप्ता का छाया चित्र


खेलो इण्डिया और फिट भारत खेल का उद्घाटन करते हुए मंत्री नंद गोपाल नन्दी एवं पूर्व मेयर अभिलाशा गुप्ता का छाया चित्र


--200 मीटर दौड़ में निखिल कुमार, 400 मीटर दौड़ में अजय यादव, 1500 मीटर दौड़ में लकी पटेल रहे प्रथम

प्रयागराज, 12 नवम्बर (हि.स.)। खेलो इण्डिया और फिट भारत जैसे अभियानों ने इस परिकल्पना को मजबूत किया है। अभी हाल ही में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीता है। यह देश में स्पोर्ट्स फ्रेंडली इकोसिस्टम तैयार करने के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम है। यह बात कीडगंज स्थित डॉ. कैलाशनाथ काटजू इंटर कॉलेज परिसर में बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा प्रयागराज शहर दक्षिणी विधान सभा विधायक खेल स्पर्धा प्रतियोगिता शुभारम्भ करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि औद्योगिक विकास मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कही।

उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स युवाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य गतिविधि है। जिसमें कड़ी मेहनत, नियमित अभ्यास और फिजिकल फिटनेस की आवश्यकता होती है। व्यक्ति के मानसिक कौशल और कार्यक्षमता निखारने में इसकी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। नन्दी ने कहा कि जीवन में अनुशासन का महत्व, समय का महत्व और टीम भावना किसी भी कठिनाई को पराजित करने की गारण्टी है। खेल के माध्यम से ये बातें सहज ढंग से हमारे व्यक्तित्व और व्यवहार का अभिन्न हिस्सा बन जाती हैं। ये सारे गुण न केवल खेल के मैदान में बल्कि जीवन की बदलती परिस्थितियों में भी हार न मानने का जज्बा पैदा करती है। खेल केवल मैदान की हार जीत तक सीमित नहीं है। यह जीवन की सीख है कि प्रत्येक परिस्थिति में हार और जीत दोनों को मुस्करा कर स्वीकार करना चाहिए।

200 मीटर दौड़ जूनियर प्रतियोगिता में निखिल कुमार, 400 मीटर दौड़ में अजय यादव, 1500 मीटर दौड़ में लकी पटेल ने प्रथम, 100 मीटर सब जूनियर में सत्यम सिंह ने प्रथम, 800 मीटर सब जूनियर में सुरा ने प्रथम, गोला फेंक में नीरज यादव, गोला फेंक सब जूनियर में हिमांशु सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। नन्दी ने एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन एवं भारोत्तोलन जैसी विभिन्न खेल विधाओं में सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के बालक एवं बालिका श्रेणी की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी खिलाड़ियों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। 100 मीटर सब जूनियर में सत्यम सिंह, 800 मीटर सब जूनियर में सुरा और गोला फेंक में नीरज यादव, गोला फेंक सब जूनियर में हिमांशु सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अर्चना यादव, महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, कीडगंज मंडल अध्यक्ष कबीर जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्रा, व्यायाम प्रशिक्षक राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Tags