दिल्ली विस्फाेट : फरीदाबाद में मिली लाल इको स्पोर्ट्स कार

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |
अलफलाह यूनिवर्सिटी के बाहर का दृश्य


फरीदाबाद, 12 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली विस्फाेट की जांच के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने संदिग्ध इको स्पोर्ट्स (डीएल 10 सीके 0458 लाल रंग) कार को बरामद कर लिया है। यह गाड़ी पुलिस को हरियाणा के फरीदाबाद जिले के गांव खंदावली के पास खड़ी मिली है।फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार खंदावली गांव के पास खड़ी मिली। दिल्ली पुलिस ने इस कार को लेकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया था। जांच में सामने आया कि दिल्ली में आई-20 कार से विस्फाेट करने वाले आतंकियों के पास एक लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार भी थी। पुलिस को इसमें विस्फोटक होने का शक है। यह गाड़ी दिल्ली विस्फाेट में मारे गए आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। दिल्ली पुलिस को अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एक और डॉक्टर निसार उल हसन की तलाश है। वह दिल्ली विस्फाेट के बाद से ही फरार है। सूत्रों के अनुसार, निसार अल हसन की बेटी अल-फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ती है। जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। दिल्ली विस्फाेट और फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के तार आपस में जुड़े हैं, क्योंकि इस विस्फाेट की साजिश रचने वाले आतंकी इसी यूनिवर्सिटी में प्रैक्टिस करते और पढ़ाते थे। उधर, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी वरुण दहिया के नेतृत्व में टीमें बुधवार को फिर अल-फलाह यूनिवर्सिटी और डॉ. मुजम्मिल के ठिकानों पर पहुंची। टीम ने धौज गांव में मुजम्मिल के मकान मालिक से भी पूछताछ की। दिल्ली से भी टीमें जांच के लिए यूनिवर्सिटी पहुंची।

---

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Tags