पीयूष गोयल और सऊदी निवेश मंत्री ने आर्थिक, व्यापार संबंध मजबूत करने पर की चर्चा

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |
सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल फलीह से मुलाकात करते पीयूष गोयल


सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल फलीह से मुलाकात करते पीयूष गोयल


नई दिल्‍ली, 12 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को नई दिल्‍ली में सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल फलीह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापार संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा हुई।

सऊदी अरब के निवेश मंत्री खालिद अल-फलीह और उनके प्रतिनिधिमंडल से मिलकर गोयल ने दोनों देशों के संबंधों को लेकर कहा कि हमारी साझेदारी आपसी विश्वास और साझा समृद्धि पर आधारित होने के साथ लगातार मजबूत बनती जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने भारत-सऊदी अरब के आर्थिक संबंधों को पहले से अधिक मजबूत बनाने, टेक्नोलॉजी, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टार्टअप्स सहित अन्य क्षेत्रों में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों को लेकर चर्चा की। गोयल ने आगे कहा कि हमारी साझेदारी आपसी विश्वास और साझा समृद्धि पर आधारित होकर लगातार मज़बूत होती जा रही है।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और सऊदी अरब के संस्कृति मंत्री प्रिंस बदर बिन अब्दुल्ला बिन फरहान अल सऊद ने 9 नवंबर को रियाद में सांस्कृतिक सहयोग पर द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य कला, विरासत, संगीत और साहित्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाया जा सके।

सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, जबकि भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2024-25 में 41.88 अरब यूएस डॉलर तक पहुंच गया है। इसमें रसायन और पेट्रोकेमिकल्स का योगदान 4.5 अरब अमेरिकी डॉलर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags