पश्चिमी तट पर कब्जा ना करे इजराइल-मैक्राें

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों


पेरिस, 12 नवंबर (हि.स.)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को चेतावनी दी कि पश्चिमी तट पर इजरायल के कब्जे की कोई भी योजना एक खतरे की निशानी, 'रेड लाइन' साबित होगी जाे 'यूरोपीय' प्रतिक्रिया को भड़काएगी।

मैक्रों ने फ्रांस की यात्रा पर आए फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। वर्तमान समय में हमास और इजरायल के बीच एक नाजुक युद्धविराम समझौता लागू हैं जो सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध पर राेक लगाने में थाेड़ा बहुत सफल हुआ है।

इस बीच मैक्राें ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में हिंसा में वृद्धि के बाद पश्चिमी तट पर इजरायल के कब्जे की किसी भी योजना के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा,

आंशिक या पूर्ण कब्जे की योजनाएँ, चाहे कानूनी हों या वास्तविक, एक 'रेड लाइन' दर्शाती हैं, जिसका हम अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ कड़ा जवाब देंगे।

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा, क्षेत्र में हिंसा और अन्य परियोजनाओं में तेज़ी आई हैं , जिससे पश्चिमी तट की स्थिरता को ख़तरा है और यह अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है।

89 वर्षीय अब्बास, लंबे समय से फिलिस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख हैं, जिसका इजराइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों पर सीमित नियंत्रण है। फ्रांस ने सितंबर में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता दी थी।

संवाददाता सम्मेलन के दाैरान अब्बास ने उन सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, जिसमें युद्ध की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव कराना भी शामिल है।

उन्होंने कहा, हम फ़िलिस्तीन राज्य के संविधान के मसौदे और चुनावों एवं राजनीतिक दलों से संबंधित कानूनों को पूरी तरह से लागू करने के करीब हैं।

गाज़ा युद्धविराम के बाद के अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए हुई इस बैठक के बाद, मैक्रों और अब्बास ने फ़िलिस्तीन राज्य के एकीकरण के लिए एक संयुक्त समिति के गठन की भी घोषणा की।

मैक्राे ने कहा, यह एक नए संविधान के प्रारूप में योगदान देगा, जिसे राष्ट्रपति अब्बास ने मेरे समक्ष प्रस्तुत किया है।

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाज़ा में युद्ध शुरू होने के बाद से पश्चिमी तट पर कम से कम 1,002 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं।

इसी अवधि के दौरान, आधिकारिक इज़राइली आंकड़ों के अनुसार, फ़िलिस्तीनी हमलों में सैनिकों सहित 43 इज़राइली मारे गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-सूत्रीय शांति योजना के तहत, अरब और मुस्लिम सहयोगियों का एक संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बल, इज़राइली सैनिकों की वापसी के बाद गाजा में 'स्थिरता' कायम करेगा, जबकि एक संक्रमणकालीन प्राधिकरण यानि फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा सुधार लागू किए जाने तक, हमास इस क्षेत्र का प्रशासन संभालेगा।

ट्रंप ने पिछले हफ़्ते कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि युद्धविराम की निगरानी के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय बल बहुत जल्द गाजा पहुँच जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags