
हरिद्वार, 12 नवंबर (हि.स.)। जापान के संत स्वामी बाला कुंभ मुनि महाराज को शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर की पदवी प्रदान की जाएगी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में आयोजित भव्य समारोह में स्वामी बाला कुंभ मुनि महाराज का अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक किया जाएगा।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि स्वामी बाला कुंभ मुनि महाराज विद्वान संत हैं और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में सनातन परंपरांओं को देश विदेश में आगे बढ़ाएंगे। महामंडलेश्वर बनने के बाद उन्हें स्वामी बाला कुंभ पुरी के नाम से जाना जाएगा।
निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी एवं महंत दर्शन भारती ने कहा कि पूरा विश्व सनातन धर्म संस्कृति को अपना रहा है। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में स्वामी बाला कुंभ मुनि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार को गति प्रदान करेंगे। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महंत राजगिरी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला