डब्ल्यूबीबीएल मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स 15 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट, ब्रिसबेन हीट को 23 रन से हार मिली

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |
जेमिमा शॉट खेलते हुए


ब्रिसबेन, 12 नवंबर (हि.स.)। भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स बुधवार को खेले गए वुमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) मुकाबले में ब्रिसबेन हीट की ओर से खेलते हुए 15 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गईं। पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में जेमिमा को सोफी डिवाइन ने पवेलियन भेजा। हीट की टीम 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 23 रन से मैच हार गई।

पिछले मैच में जेमिमा ने मेलबर्न रेनिगेड्स के खिलाफ 9 गेंदों पर 6 रन बनाए थे। टूर्नामेंट के अंत तक जेमिमा ने लगभग 60 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट के साथ 292 रन बनाए। भारत की यह स्टार बल्लेबाज हाल ही में संपन्न हुए महिला वनडे विश्व कप 2025 में विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रही थीं। नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।

विश्व कप के शुरुआती मैचों में जेमिमा का प्रदर्शन औसत रहा था। दो शून्य और कुछ छोटे स्कोर के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, वापसी के बाद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ 55 गेंदों में 76 नाबाद रन और फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 127 नाबाद रन बनाकर भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई।

गौरतलब है कि हाल ही में जेमिमा को दिल्ली कैपिटल्स ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सीजन के लिए बरकरार रखा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags