आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, छह माह में 14 राज्यों में 60 से अधिक आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |

नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। इस साल मई से नवंबर माह के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। इन छह महीनों में कम-से-कम 14 राज्यों में समन्वित अभियान चलाए गए, जिनमें लगभग 60 आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया तथा तीन आतंकवादी मारे गए।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने कई राज्यों में सक्रिय आतंकी मॉड्यूलों का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान करीब 3 हजार किलोग्राम से अधिक विस्फोटक सामग्री, कई एके-56 रायफलें, पिस्तौलें, ग्रेनेड, डेटोनेटर, डिजिटल संचार उपकरण और आपत्तिजनक डिजिटल दस्तावेज बरामद किए गए हैं। कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें डॉक्टर, मौलवी और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल बताए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे हाल के वर्षों में आतंकवाद के खिलाफ सबसे व्यापक अभियान बताया है।

सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और असम में यह अभियान चलाया गया।

सूत्रों के अनुसार, सबसे बड़ी बरामदगी हरियाणा के फरीदाबाद में हुई, जहां 2,563 किलोग्राम विस्फोटक और डेटोनेटर ज़ब्त किए गए। इस कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकियों से जुड़े एक व्हाइट कॉलर नेटवर्क को बेनकाब किया। इस नेटवर्क के तार जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गज़वत-उल-हिंद से जुड़े पाए गए।

सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में अक्टूबर माह में आईएसआईएस प्रेरित “सौत-उल-उम्मह” मॉड्यूल को ध्वस्त किया गया, जिसमें दो आतंकी गिरफ्तार हुए। इनके पास आईईडी निर्माण सामग्री और टाइमर डिवाइस मिले। वहीं, राजस्थान के जालोर से टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) से जुड़े मौलवी ओसामा उमर को पकड़ा गया।

गुजरात एटीएस ने नवंबर में पाकिस्तान ड्रोन कनेक्शन उजागर किया, जिसमें तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जो पाकिस्तान से हथियार और दस्तावेज़ मंगवा रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए और राज्य पुलिसों के बीच तालमेल के चलते इन कार्रवाइयों में विदेशी फंडिंग, ऑनलाइन कट्टरपंथ और ड्रोन के ज़रिए सप्लाई नेटवर्क से जुड़ी कई नई जानकारियां मिली हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Tags