एनआईए ने पांच राज्यों में अल कायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में की छापेमारी

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |
एनआईए


नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को अल कायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में कार्रवाई करते हुए पांच राज्यों में 10 स्थानों पर छापेमारी की। यह मामला अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले बांग्लादेशी नागरिकों से जुड़ा है, जिनके आतंकी संगठन अल कायदा से संबंध होने के प्रमाण मिले हैं।

एनआईए के अनुसार, तलाशी अभियान पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में संदिग्धों और उनके सहयोगियों से जुड़े ठिकानों पर चलाया गया। तलाशी के दौरान कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

एनआईए द्वारा यह मामला जून 2023 में गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किया गया था।

जांच में अब तक चार बांग्लादेशी नागरिकों मोहम्मद सजिबमियां, मुन्ना खालिद अंसारी उर्फ मुन्ना खान, अजहरू्ल इस्लाम उर्फ जहांगीर उर्फ आकाश खान और अब्दुल लतीफ उर्फ मोमिनुल अंसारी की पहचान हुई है। ये सभी फर्जी भारतीय पहचान पत्रों के माध्यम से भारत में घुसे थे और अल कायदा से जुड़े हुए पाए गए।

जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपित अल कायदा के बांग्लादेशी ऑपरेटिव्स को धनराशि भेजते थे और भारत में मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की ओर प्रेरित कर रहे थे।

एनआईए ने 10 नवंबर 2023 को इस मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ विशेष अदालत अहमदाबाद में आरोपपत्र दाखिल किया था। एजेंसी की जांच अब भी जारी है ताकि आतंकी नेटवर्क के संपर्कों और वित्तीय स्रोतों का पता लगाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags