जन भागीदारी से ही जन कल्याण संभव: सीआर पाटिल

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |
सीआर पाटिल


नई दिल्ली, 12 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि जन भागीदारी ही जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन की असली ताकत है, जिसके माध्यम से ग्रामीण भारत में 9 करोड़ से अधिक महिलाओं को पानी लाने की परेशानी से राहत मिली है। प्रधानमंत्री की “जल संचय जन भागीदारी” पहल दीर्घकालिक जल स्थिरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।

जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने यहां “जन भागीदारी के लिए संचार और पीआरए टूल्स” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) फॉर सोर्स सस्टेनेबिलिटी, जल जीवन मिशन पंचायत डैशबोर्ड, कम्युनिटी रेडियो कार्यक्रम ‘स्वच्छ सुजल गांव की कहानी: रेडियो की जुबानी’ और ‘जन भागीदारी से हर घर जल’ हैंडबुक की शुरुआत की।

कार्यशाला में डीडब्ल्यूएसएस के सचिव अशोक केके मीना, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के मिशन निदेशक कमल किशोर सोन, संयुक्त सचिव स्वाति मीना नाइक, तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की मिशन निदेशक ऐश्वर्या सिंह सहित मंत्रालय, राज्यों और विकास साझेदार संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कमल किशोर सोन ने कहा कि जल जीवन मिशन एक जन आंदोलन है, जो विश्वास, भागीदारी और उद्देश्य पर आधारित है। उन्होंने राज्यों से अपील की कि वे कार्यशाला में शुरू की गई पहलों को स्थानीय स्तर पर ठोस परिणामों में बदलें, ताकि “जन भागीदारी से हर घर जल” का लक्ष्य साकार हो सके।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags