
स्टंट और एडवेंचर से भरपूर मशहूर रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का नया सीजन एक बार फिर दर्शकों को रोमांचित करने आ रहा है। निर्देशक रोहित शेट्टी जल्द ही इस शो के 15वें सीजन की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने शो के लिए कंटेस्टेंट्स से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
'बिग बॉस 19' के खत्म होते ही बढ़ी रफ्तार
सूत्रों के अनुसार, जैसे-जैसे सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे 'खतरों के खिलाड़ी 15' की तैयारियां तेज हो गई हैं। टीम ने संभावित प्रतिभागियों से बातचीत शुरू कर दी है और जनवरी 2026 में शो की वापसी की योजना बनाई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, शो के लिए बसीर अली, अभिषेक बजाज और नेहल चुडासमा को पहले ही ऑफर भेजा जा चुका है। तीनों हाल ही में 'बिग बॉस 19' में नजर आए थे, जिनमें से अभिषेक बजाज हाल ही में शो से बाहर हुए हैं।
शोएब इब्राहिम को भी मिला ऑफर
जानकारी के अनुसार, मेकर्स ने टीवी अभिनेता शोएब इब्राहिम से भी संपर्क किया है। हालांकि, फिलहाल इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यदि शोएब इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो वे पहली बार इस रोमांचक शो का हिस्सा बनेंगे। सूत्रों का कहना है कि शो की लोकेशन और बाकी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा जारी है। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे