राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता सीनियर पुरुष वर्ग के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |
सीनियर पुरुष हैंडबाल राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह


मुरादाबाद, 12 नवम्बर (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश हैण्डबाल संघ के तत्वावधान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद में सीनियर पुरुष हैंडबाल राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को प्रतियोगिता का उदघाटन चंचल मिश्रा क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डाॅ अजय पाठक संयुक्त सचिव उप्र ओलम्पिक संघ, सुनील कुमार सिंह क्रीड़ाधिकारी, गोविन्द कुमार यादव, ललिता चौहान, नेहा सिंह, सचिन विश्नोई, धीरज कुमार उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बस्ती मंडल बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बस्ती मण्डल ने देवीपाटन मण्डल को 19-09 गोल के अन्तर से हराया जिसमें बस्ती की ओर से भरत ने 5, सुरजीत एवं रसीद ने 4-4 गोल किये तथा उमंग ने 02 गोल किये तथा देवीपाटन की ओर से अंकुश ने 04 एवं शिवांश ने 02 गोल किये। दूसरा मैंच-विन्ध्याचल मण्डल बनाम सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सहारनपुर मण्डल ने 23-11 गोल से सहारनपुर को हराया, जिसमें विन्ध्याचल की ओर से अनिमेष ने 06, आदित्य एवं रेहान ने 03-03 गोल किये, तथा सहारनपुर की ओर से सुमित ने 05 एवं अजय ने 04 गोल किये। तीसरा मैच-वाराणसी मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल ने 19-12 गोल से अयोध्या मण्डल को हराया जिसमें वाराणसी की ओर से सुरया ने 07 गोल, प्रिन्स 03, हर्षित ने 03 गोल किये तथा अयोध्या की ओर से आकाश 04 एवं मानव ने 02 गोल किये।

चौथा मैच-मेरठ मण्डल बनाम प्रयागराज मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल ने 24-20 गोल के अन्तर से प्रयागराज को हराया जिसमें मेरठ मण्डल की ओर से कुनाल ने 06, विनोद एवं विनय ने 5-5 गोल किये तथा प्रयागराज की ओर से आर्यन ने 08 एवं अनुभव ने 05 गोल किए। पांचवा मैच आजमगढ मण्डल बनाग मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेल गया जिसमें आजमगढ मण्डल ने 24-20 गोल से मुरादाबाद मण्डल को हराया। जिसमें आजमगढ़ की ओर से अभिषेक ने 10, सोनू 04, प्रदीप व मनीष ने 03-03 गोल किये तथा मुरादाबाद की ओर निखिल ने 05, बलवन्त ने 07 एवं मौ रजा ने 08 गोल किए। छठा मैच गोरखपुर बनाम प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर ने 30-22 के अन्तर से प्रयागराज को हराया जिसमें गोरखपुर की ओर से अजीत राज 08, सत्यवीर यादव, 10, मानवेन्द्र यादव 05 एवं अमित यादव ने 04 गोल किये तथा प्रयागराज की ओर से अनुभव 09, शिवम 04 एवं उत्कर्ष ने 03 गोल किए।

इस प्रतियोगिता के निणार्यक मण्डल में प्रतियोगिता निदेशक, प्रेम प्रकाश सिंह, पंकज यादव, सूर्य भान, विजय सिंह, रवि, जितेन्द्र श्रीवास्तव, अतुल, मनोज सिंह यादव, सचिन, नवनीत सिंह आदि रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Tags