सोपोरः जमात-ए-इस्लामी से जुड़े 25 से अधिक लोगों व परिसरों पर छापेमारी

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |

सोपोर, 12 नवंबर (हि.स.)। एक बड़े अभियान में सोपोर पुलिस ने बुधवार को सोपोर में कई जगहों पर सिलसिलेवार तलाशी अभियान चलाए। इस दौरान गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) से जुड़े व्यक्तियों और परिसरों के यहां छापेमारी की गई।

एक बयान में पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ज़िलाव्यापी आतंकवाद-रोधी और अलगाववादी कार्रवाई के तहत अन्य सुरक्षा बलों की सहायता से सोपोर, ज़ैंगीर और राफ़ियाबाद क्षेत्रों में 25 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापे मारे गए। यह छापेमारी विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं पर आधारित थी जो दिखाती हैं कि जमात-ए-इस्लामी से जुड़े तत्व विभिन्न मोर्चों पर अपनी गतिविधियों को फिर से शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं। बयान में कहा गया है कि अभियानों के दौरान प्रतिबंधित संगठन से जुड़े दस्तावेज़ों, डिजिटल उपकरणों और मुद्रित सामग्री सहित बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई और विस्तृत जाँच के लिए ज़ब्त कर ली गई। कई व्यक्तियों से गैरकानूनी गतिविधियों में उनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ये तलाशी अभियान सोपोर पुलिस की आतंकवादी अलगाववादी तंत्र को ध्वस्त करने और उसके वैचारिक और सैन्य नेटवर्क को बाधित करने की चल रही निवारक रणनीति का हिस्सा हैं। सोपोर पुलिस ने पुष्टि की है कि इस तरह के अभियान निवारक और खुफिया जानकारी पर आधारित हैं जिनका उद्देश्य शांति बनाए रखना है।----

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Tags