
प्रयागराज, 12 नवंबर (हि.स.)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से सम्बद्ध विद्या भारती पूर्वी उप्र की ओर से बॉस्केटबाल एवं जिमनास्टिक की 36वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 13 से 16 नवंबर तक ज्वाला देवा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज सिविल लाइन्स में आयोजित होगी।
यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि इसमें देश भर के 11 क्षेत्रों से लगभग 400 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। इस प्रतियाेगिता का उद्घाटन 14 नवंबर को विद्यालय के विशाल सभागार में प्रातः 9 बजे होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र के सचिव भगवती सिंह तथा अध्यक्ष के रुप में विद्या भारती पूर्वी उप्र के अध्यक्ष दिव्यकान्त शुक्ल, विशिष्ट अतिथि के रुप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचन्द्र, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर, डॉ. बी.के. कश्यप एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र