एच -1 बी वीजा पर ट्रंप का यू टर्न, बोले-विदेशी प्रतिभाएं देश के लिए जरूर

युगवार्ता    12-Nov-2025
Total Views |
अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप


वाशिंगटन, 12 नवंबर (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को 'एच- 1 बी' वीजा योजना पर अपने रुख में बदलाव करते हुए कहा कि देश को कुछ 'क्षेत्रों' में बाहर से प्रतिभाओं को लाने की ज़रूरत है।

फॉक्स न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार के दौरान एच-1 बी वीजा मुद्दे पर ट्रंप का यह आश्चर्यजनक बयान इस मसले पर उनका 'यू-टर्न' समझा जा रहा है।

साक्षात्कार में उन्होंने कुशल अप्रवासी श्रमिकों के महत्व का बचाव करते हुए तर्क दिया कि अमेरिका लंबे समय से बेरोजगार अमेरिकियों को बिना व्यापक प्रशिक्षण के विनिर्माण और रक्षा क्षेत्र में जटिल भूमिकाओं के लिए नियुक्त नहीं कर सकता।

यह पूछे जाने पर कि क्या एच 1 बी वीजा प्रतिबंध प्रशासन की बड़ी प्राथमिकता नहीं होंगे, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को दुनिया भर से प्रतिभाशाली लोगों को लाने की ज़रूरत है। ट्रंप ने कहा, हमें देश में प्रतिभाओं को लाना होगा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका में पर्याप्त प्रतिभाएँ नहीं हैं, तो ट्रंप ने जवाब दिया, नहीं, आपके पास नहीं हैं। आपके पास कुछ क्षेत्रों में 'प्रतिभाएँ' नहीं हैं और आपको लोगों को 'सिखाना' होगा।

इस रुख में नरमी ट्रंप प्रशासन द्वारा एच-1 बी वीज़ा कार्यक्रम पर व्यापक कार्रवाई के बीच आई है, जिसका इस्तेमाल कंपनियाँ, खासकर तकनीकी कंपनियाँ, अमेरिका में विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए करती हैं। भारतीय पेशेवर, जिनमें तकनीकी कर्मचारी और चिकित्सक शामिल हैं, एच-1 बी वीज़ा धारकों के सबसे बड़े समूह में गिने जाते हैं।

इस साल सितंबर में, डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1 बी गैर-आप्रवासी वीज़ा कार्यक्रम में सुधार के 'प्रारंभिक' कदम के रूप में 'कुछ गैर-आप्रवासी श्रमिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध' शीर्षक से एक 'उद्घोषणा' जारी की थी। उद्घोषणा के तहत, 21 सितंबर, 2025 के बाद दाखिल कुछ एच-1 बी आवेदनाें के साथ पात्रता की शर्त के रूप में 100,000 अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त भुगतान को अनिवार्य किया गया था।

हालांकि बाद में अमेरिकी विदेश विभाग ने स्पष्ट किया कि नई शुल्क आवश्यकता केवल उन व्यक्तियों या कंपनियों पर लागू होती है जो 21 सितंबर के बाद नए एच-1 बी का आवेदन दाखिल करते हैं या एच-1 बी लॉटरी में भाग लेते हैं।

मौजूदा वीज़ा धारकों और उस तिथि से पहले जमा किए गए आवेदनाें पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। घोषणा के अनुसार, समय सीमा के बाद जमा किए गए प्रत्येक नई एच -1 बी वीज़ा आवेदन के साथ 100,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा, जिसमें 2026 लॉटरी में प्रवेश के लिए जमा किए गए आवेदन भी शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags