
नई दिल्ली/गांधीनगर, 13 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के माणसा में श्री मोतीभाई आर. चौधरी सागर सैनिक स्कूल (एमआरसीएसएसएस) और सागर ऑर्गेनिक प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मौके पर शाह ने हाल ही में दिल्ली में हुए कार विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह संकल्प है कि इस हमले के दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को मिलने वाली सजा दुनिया को यह संदेश देगी कि भारत में आतंकवादी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है।
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है और पूरी दुनिया ने भारत की इस दृढ़ नीति को स्वीकार किया है।
गुजरात में उद्घाटन समारोह के दौरान शाह ने कहा कि मोतीभाई चौधरी सागर सैनिक स्कूल राज्य के युवाओं को भारतीय सशस्त्र सेनाओं में सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा। 11 एकड़ भूमि पर बने इस आधुनिक स्कूल में स्मार्ट क्लासरूम, हॉस्टल, पुस्तकालय और कैन्टीन जैसी सुविधाएं हैं। लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह स्कूल प्रधानमंत्री मोदी की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत पीपीपी मॉडल पर देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोतीभाई चौधरी का जीवन महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित रहा है और उन्होंने गुजरात के किसानों, पशुपालकों तथा ग्रामीणों के लिए समृद्धि के द्वार खोले।
शाह ने सागर ऑर्गेनिक प्लांट के उद्घाटन पर कहा कि अमूल ब्रांड के तहत विश्वसनीय ऑर्गेनिक उत्पाद देश और विदेश तक पहुंचाने में यह प्लांट अहम भूमिका निभाएगा। लगभग 30 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता वाले इस संयंत्र को राष्ट्रीय जैविक कार्यक्रम (एनपीओपी) और एपीडा से प्रमाणित किया गया है। इससे उत्तर गुजरात के प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को वैश्विक बाजारों तक पहुंचने में बड़ी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि 1960 में दूधसागर डेयरी में जहां प्रतिदिन केवल 3,300 लीटर दूध एकत्र होता था, वहीं अब यह बढ़कर 35 लाख लीटर प्रतिदिन हो गया है। आज यह डेयरी गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 10 लाख से अधिक पशुपालकों से जुड़ी है और इसका वार्षिक टर्नओवर 8,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
शाह ने कहा कि बनासकांठा और दूधसागर डेयरी ने मिलकर डेयरी क्षेत्र की चक्रीय अर्थव्यवस्था का एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने इस दिशा में 75 हजार नई प्राथमिक डेयरी समितियों के गठन की पहल की है, जिससे देशभर के पशुपालकों को लाभ होगा।
गृह मंत्री ने कहा कि अमूल के कुल टर्नओवर में 70 प्रतिशत योगदान माताओं और बहनों का है, जो इससे आत्मनिर्भर बनी हैं। उन्होंने गुजरात में बेमौसम वर्षा से प्रभावित किसानों की सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित उदार राहत पैकेज की भी सराहना की और कहा कि भूपेन्द्र पटेल सरकार किसानों के साथ हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार