
नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। जनजातीय गौरव पखवाड़ा समारोह के तहत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को यहां रेल भवन में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे जनजातीय गौरव वर्ष के तहत आयोजित किया गया। जनजातीय गौरव पखवाड़ा एक से पंद्रह नवंबर तक पूरे देश में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समाज के महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीरता, संस्कृति और योगदान को सम्मानित करना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देशभर में जनजातीय नायकों के बलिदान और योगदान को राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा बनाने के लिए जनजातीय गौरव दिवस की परंपरा शुरू की थी, जिसे हर वर्ष 15 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के रूप में समर्पित है, जो औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध संघर्ष और जनजातीय अस्मिता के प्रतीक माने जाते हैं।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित यह श्रद्धांजलि समारोह देश के आदिवासी नायकों के योगदान को स्मरण करने और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रतीक रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार