बाेंइग कंपनी विमान हादसे के लिए 2.8 कराेड़ डालर से अधिक का भुगतान करेगी

युगवार्ता    13-Nov-2025
Total Views |
बाेंइग कंपनी


वाशिंगटन, 13 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका में शिकागाे की संघीय अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए बोइंग कंपनी को 2019 में इथियोपिया में 737 'मैक्स जेट' हादसे में मारे गए संयुक्त राष्ट्र की एक भारतीय मूल की पर्यावरण कार्यकर्ता के परिजनाें को 2.8 कराेड़ डॉलर से अधिक का भुगतान करने का आदेश दिया है।

यह ऐतिहासिक फैसला उन दर्जनों मुकदमों में दिया जाने वाला पहला न्यायिक निर्णय है जो कुल 346 लोगों की जान लेने वाली 737 मैक्स विमानों की दो भीषण दुर्घटनाओं से जुड़े हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इथियोपियाई एयरलाइंस की फ्लाइट 302 की 32 वर्षीय यात्री शिखा गर्ग के परिजनाें काे बुधवार को सभी पक्षकारों के बीच हुए समझौते के तहत पूर्ण फैसले की राशि के साथ 26 प्रतिशत ब्याज सहित कुल 3.585 कराेड़ डॉलर प्राप्त होंगे।

शिखा के परिजनाें के वकीलों, शैनिन स्पेक्टर और एलिजाबेथ क्रॉफर्ड ने बताया कि समझौते के अनुसार, बोइंग ने फैसले के खिलाफ अपील न करने का वादा किया है। यह मामला उस समय का है जब शिखा गर्ग इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा से केन्या के नैरोबी जा रही थीं उसी समय विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मुकदमे में बोइंग पर 737 मैक्स विमान के दोषपूर्ण डिजाइन और यात्रियों तथा जनता को इसके 'ज्ञात' खतरों के बारे में चेतावनी न देने का आरोप लगाया गया था। दुर्घटना का कारण एक खराब स्वचालित उड़ान नियंत्रण प्रणाली थी, जो पांच महीने पहले इंडोनेशिया के जावा सागर में 'लायन' एयर लाइन के विमान 610 की दुर्घटना का भी कारण बनी थी।

बोइंग की एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर दाेनाें विमान दुर्घटनाओं के प्रति गहरा अफसोस जताते हुए कहा , “कंपनी उन सभी को गहरा दुख पहुंचाने के लिए क्षमाप्रार्थी है जिन्होंने इन दो उड़ानों में अपने प्रियजनों को खोया। हालांकि हमने इन दावों का अधिकांश हिस्सा सुलह के माध्यम से निपटा लिया है, लेकिन मृतकाें के परिजनाें को अदालत में क्षतिपूर्ति के मुकदमों के जरिए अपने दावे आगे बढ़ाने का अधिकार है और हम उनका सम्मान करते हैं।”

शिखा के परिजनाें के वकीलाें के एक संयुक्त बयान के मुताबिक , “यह फैसला बोइंग के 'गलत आचरण' के लिए सार्वजनिक जवाबदेही सुनिश्चित करता है।”

बोइंग ने संबंधित नागरिक मुकदमों के 90 प्रतिशत से अधिक का पहले ही निपटारा कर लिया है और मुकदमों, स्थगित अभियोजन समझौते तथा अन्य भुगतानों के माध्यम से अरबों डॉलर का मुआवजा वितरित किया है।

एक सप्ताह पहले, पांच नवंबर को, कंपनी ने इथियोपियाई एयरलाइंस दुर्घटना के तीन अन्य पीड़ितों के परिवारों के साथ सुलह की थी। हालांकि इस बाबत शर्तें गोपनीय रखी गई हैं।

बोइंग 737 मैक्स की दुर्घटनाओं के कारण लगभग दो वर्षों के लिए इस विमान बेड़े को दुनियाभर में 'ग्राउंड' कर दिया गया था, जिससे बोइंग की प्रतिष्ठा और वित्तीय स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags