
श्रीनगर, 13 नवंबर (हि.स.)। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने श्रीनगर जैश-ए-मुहम्मद की साजिश और दिल्ली बम विस्फोट की जांच के सिलसिले में गुरुवार को कश्मीर घाटी में 13 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में लाल किला विस्फोट में शामिल नेटवर्क की व्यापक जाँच के तहत जम्मू-कश्मीर सीआईडी द्वारा एकत्रित खुफिया सूचनाओं के आधार पर ये तलाशी ली जा रही है। सीआईके कर्मियों की कई टीमें स्थानीय पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर छापेमारी कर रही हैं। ये तलाशी प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मुहम्मद से जुड़े लोगों के परिसरों पर केंद्रित है।
सूत्रों ने बताया कि ये छापेमारी कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल को खत्म करने के तीव्र प्रयासों का हिस्सा है।
--------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह