हर आतंकी घटना के बाद कांग्रेस करती है घटिया राजनीति: प्रह्लाद जोशी

युगवार्ता    13-Nov-2025
Total Views |
Joshi


बेंगलुरु, 13 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली विस्फोट के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा है कि देश में कहीं भी कोई विस्फोट या आतंकवादी हमला होता है तो कांग्रेस बेहद निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आती है। अब दिल्ली विस्फोट में भी वह यही कर रही है।

गुरुवार को संसदीय मामलों, कोयला और खान मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री जोशी ने एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार विस्फोट से देश हिल गया है। ऐसे में कांग्रेस नेता एकजुटता नहीं दिखा रहे हैं और विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। मानो वे आतंकवादियों को पनाह दे रहे हों। जोशी ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट और बिहार चुनाव के बीच क्या संबंध है? कांग्रेस नेताओं को थोड़ा और संवेदनशील होना चाहिए। जोशी ने ज़मीर अहमद पर गैर-ज़िम्मेदाराना बयान देने और आतंकवादियों को बढ़ावा देने वाली निम्नस्तरीय राजनीति करने का आरोप लगाया है।

मंत्री जोशी ने दिल्ली कार विस्फोट घटना की कड़ी निंदा की है, जिसमें 12 निर्दोष लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, फिर भी उनका ऐसा बोलना वास्तव में शर्मनाक है, जैसे कि उन्हें जीवन का मूल्य ही नहीं पता।

उन्होंने कहा कि दिल्ली विस्फोट-आतंकवादी घटना की जांच चल रही है, लेकिन कांग्रेस नेता जल्दी ही निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं। वे हर मामले में पाकिस्तान जैसे बयान दे रहे हैं, चाहे वह बेंगलुरु कैफ़े विस्फोट हो या पहलगाम आतंकी हमला।

उन्होंने कहा कि देश में कहीं भी आतंकवादी हमला हो, तो आतंकवादियों को परास्त करने के लिए निष्पक्ष समर्थन दिखाना चाहिए और एकजुटता की ताकत का प्रदर्शन करना चाहिए। आतंकवादियों के खिलाफ एक मजबूत आवाज उठानी चाहिए। कांग्रेस नेताओं की इस तरह की निम्नस्तरीय राजनीति करना देश के लिए एक त्रासदी और दुर्भाग्यपूर्ण है।

---------------body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Tags