बेंगलुरु में ऐतिहासिक बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ्स के लिए भारतीय महिला टेनिस टीम तैयार

युगवार्ता    13-Nov-2025
Total Views |
भारतीय महिला टेनिस टीम


कप्तान विशाल उप्पल बोले- टीम इंडिया खेलेगी पूरे जोश के साथ

नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। भारत पहली बार महिला टेनिस के प्रतिष्ठित बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ्स की मेज़बानी करने जा रहा है। यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट 14 से 16 नवंबर तक बेंगलुरु के एस.एम. कृष्णा टेनिस स्टेडियम में होगा।

भारतीय टीम के कप्तान विशाल उप्पल ने कहा, “मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि हमारी टीम पूरे जोश और जुनून के साथ खेलेगी। हम हर अंक के लिए मेहनत करेंगे। हमारा ध्यान प्रक्रिया पर रहेगा, न कि परिणाम पर, क्योंकि परिणाम हमारे हाथ में नहीं, लेकिन हमारा रवैया और प्रयास हमारे नियंत्रण में हैं।”

यह पहली बार है, जब भारत इस स्तर की किसी अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस प्रतियोगिता की मेज़बानी कर रहा है। भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह एक गर्व का क्षण है कि देश अब नियमित रूप से वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, महिला क्रिकेट विश्व कप और अब बिली जीन किंग कप प्ले-ऑफ्स जैसे प्रतिष्ठित आयोजनों की मेज़बानी कर रहा है। ऐसे आयोजन न केवल विश्वस्तरीय खेलों को भारतीय धरती पर लाते हैं बल्कि देश के खिलाड़ियों को घरेलू परिस्थितियों में शीर्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा का अनुभव भी कराते हैं।

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (एआईटीए) को राष्ट्रीय खेल महासंघों को सहायता (एएनएसएफ) योजना के तहत ₹80 लाख की वित्तीय सहायता स्वीकृत की है।

भारत (विश्व रैंक 27) को ग्रुप जी में मजबूत टीमों स्लोवेनिया (विश्व रैंक 19) और नीदरलैंड्स (विश्व रैंक 14) से मुकाबला करना है।

कप्तान उप्पल ने बताया, “टीम की तैयारी शानदार रही है। खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा है। खेल मंत्रालय और साई से हमें जो सहयोग मिला, वह बहुत अहम था। पूरी टीम इसके लिए आभारी है।”

साई ने टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप योजना के तहत 4 से 11 नवंबर तक बेंगलुरु में सीनियर नेशनल कोचिंग कैंप का आयोजन किया, जिसमें 12 सदस्य शामिल थे — 10 खिलाड़ी और 2 फिजियोथेरेपिस्ट। इस शिविर में टीम की खिलाड़ी सहजा यमलापल्ली, श्रिवल्ली भामिदिपत्य, अंकिता रैना, रिया भाटिया, प्रार्थना थोम्बरे और रिजर्व खिलाड़ी वैदेही चौधरी ने भाग लिया। कोच राधिका कानिटकर और फिजियोथेरेपिस्ट दीपाली पांडे व नमिता राव ने सहयोग किया।

सहजा और श्रिवल्ली टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप योजना योजना के अंतर्गत आती हैं, जो टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) की तर्ज पर बनाई गई है। इसका उद्देश्य एशियाई खेलों के पदक संभावित खिलाड़ियों को 360-डिग्री सहायता प्रदान करना है, विशेषकर उन खेलों में जहाँ भारत को ओलंपिक में सफलता नहीं मिली है, जैसे टेनिस, सर्फिंग, जिमनास्टिक, साइक्लिंग आदि।

इससे पहले साई ने इस वर्ष अप्रैल में पुणे में आयोजित बिली जीन किंग कप एशिया/ओशिनिया ग्रुप-1 के आयोजन के लिए एआईटीए को ₹40 लाख की सहायता दी थी और उसकी तैयारी शिविर के लिए भी अलग फंड स्वीकृत किया था।

बेंगलुरु में होने वाले इस प्ले-ऑफ्स के सात ग्रुप विजेता 2026 बिली जीन किंग कप क्वालिफायर्स के लिए क्वालीफाई करेंगे, जो आगे चलकर एलीट फाइनल्स तक पहुंचने का रास्ता बनाएंगे।

ग्रुप जी कार्यक्रम:

• 14 नवंबर: नीदरलैंड्स बनाम स्लोवेनिया

• 15 नवंबर: भारत बनाम स्लोवेनिया

• 16 नवंबर: भारत बनाम नीदरलैंड्स

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Tags