जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा- सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं

युगवार्ता    13-Nov-2025
Total Views |
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी


जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी


नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली की ऐतिहासिक शाहजहानी जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने लाल किला के पास हुए आतंकी विस्फोट की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है और ना ही होना चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने देश के मुसलमानों की ओर से कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रहता है।

शाही इमाम ने कहा कि मेरा दिल उन पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति और एकजुटता में डूबा हुआ है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस धमाके में खोया है। उनका दर्द हम सब का सामूहिक दुख है। हम उनके साथ पूरी दृढ़ता के साथ सहानुभूति व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीरी भाई बहनों समेत देश का मुसलमान इस महत्वपूर्ण मोड़ पर आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के साथ देश की एक जूटता के लिए खड़ा है।

शाही इमाम ने उम्मीद जताई कि हमारे देश का राष्ट्रीय नेतृत्व आतंकवादियों और उनके आकाओं को न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इमाम बुखारी ने कहा कि इस सिलसिले में की गई कार्रवाई बिना किसी भेदभाव के पारदर्शी होनी चाहिए और यह उसी तरह दिखाई भी देनी चाहिए। यह पारदर्शिता उनके जख्म की भरवपाई करने में महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि भारतीयों के दृढ़ संकल्प से हम आतंकवादियों की विभीषिका से मिलकर लड़ने और इसे खत्म करने में कामयाब हो सकेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहम्मद ओवैस/मोहम्मद शहजाद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहम्मद शहजाद

Tags