जम्मू पुलिस एवं आईबी टीम फिर सहारनपुर पहुंची, गिरफ्तार डॉ. अदील की शादी में गए डाक्टरों से पूछताछ

युगवार्ता    13-Nov-2025
Total Views |
फोटो


फोटो


- जांच के दायरे में फेमस हॉस्पिटल प्रबंधन

- गिरफ्तार आतंकी डॉ. अदील यहीं करता था नाैकरी

सहारनपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली बम धमाके के बाद व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉक्टरों की जांच लगातार जारी है। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम गुरुवार को फिर सहारनपुर पहुंची। टीम उस फेमस हॉस्पिटल में जांच के लिए पहुंची है, जहां काम करने वाले डॉ. अदील को पिछले दिनों आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया था। डॉ. अदील की शादी में जाने वाले स्टाॅफ से भी पूछताछ की गई।

जम्मू कश्मीर पुलिस के डीआईजी ताहिर सज्जाद भट्ट भी यहां पहुंचे हैं। उनके साथ ही कई अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लोग भी हैं। डीआईजी भट्ट इस पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं। टीम ने करीब चार घंटे अस्पताल में रहकर हर संभावित खतरे की जांच की। फेमस मेडिकेयर अस्पताल में नौकरी करने वाला डॉ. अदील अभी पुलिस के ही शिकंजे में है। उससे पूछताछ के बाद पुलिस की टीम फिर से उसी अस्पताल पहुंची है, जिसके बाद अस्पताल में अफरातफरी मची हुई है।

समझा जा रहा है कि पुलिस की टीम कुछ और सुबूत इकट्ठा करने के लिए यहां पहुंची है। डॉ. अदील के साथी डॉ. बाबर को भी टीम ने अस्पताल में बुलाया है। अस्पताल के एंट्री गेट पर पुलिस का पहरा लगा है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मीडिया को भी मना कर दिया गया है। फेमस मेडिकेयर हॉस्पिटल के प्रबंधक मनोज मिश्रा ने हॉस्पिटल में जम्मू-कश्मीर पुलिस और इंटेलिजेंस की आमद पर बयान दिया है। अस्पताल से बाहर आकर मनोज मिश्रा ने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल सेल आई है। इसमें डीआईजी स्तर के अधिकारी मौजूद हैं। टीम ने अस्पताल के स्टाफ, डॉ. अदील की शादी और मैनेजमेंट को लेकर जानकारी ली। डॉ. अदील की शादी में जाने वाले डॉ. बाबर, डॉ. असलम जैदी से पूछताछ की गई।

हॉस्पिटल के प्रबंधक मनोज मिश्रा ने आगे बताया कि जांच टीम ने पहले से तैयार एक प्रश्नपत्र हमें दिया जिसके हमने सभी जवाब दिए। आस पास के मदरसों और अन्य चीजों को लेकर पूछताछ हुई है और मांगे गए दस्तावेज भी हमने दे दिए। उन्हाेंने बताया कि डॉ. अदील आतंकी निकलेगा हमें मालूम नहीं था।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI

Tags