
काठमांडू, 13 नवंबर (हि.स.)। नेपाल पुलिस के 32वें महानिरीक्षक (आईजीपी) चन्द्रकुवेर खापुंग गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गए, लेकिन उन पर विदेश यात्रा और काठमांडू छोड़ने पर रोक लगाई गई है।
नेपाल में 8 और 9 सितंबर की घटनाओं की जांच के लिए उच्चस्तरीय आयोग गठित किया गया है। आयोग के प्रवक्ता विज्ञानराज शर्मा ने बताया कि आज सेवानिवृत्त हुए पूर्व प्रहरी महानिरीक्षक चन्द्रकुवेर खापुंग को जांच एवं पूछताछ के लिए किसी भी समय आयोग में उपस्थित होना पड़ सकता है। इसीलिए उनके विदेश भ्रमण पर रोक लगाई गई है। साथ ही आयोग की अनुमति के बिना काठमांडू न छोड़ने की व्यवस्था करने के लिए संबंधित निकायों के साथ पत्राचार किया गया है। न्यायिक जांच आयोग ने इस संबंध में खापुंग को भी जानकारी दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास