
नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स)। शेयर बाजारों में तीन दिनों से जारी तेजी का सिलसिला हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को थम गया। विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच वैश्विक बाजारों में कमजोर धारणा का बाजार पर असर पड़ा। शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 12.16 अंक यानी 0.014 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 84,478.67 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 84,919.43 अंक तक चढ़ा, जबकि नीचे में 84,253.05 अंक तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 3.35 अंक यानी 0.013 फीसदी बढ़कर 25,879.15 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शामिल कंपनियों एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल और सन फार्मा के शेयरों में बढ़त रही। वहीं, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर दबाव में रहे। इसके अलावा एशियाई बाजारों में शामिल शंघाई, हांगकांग, जापान और दक्षिण कोरिया के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि यूरोपीय बाजारों में गिरावट रही। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.29 फीसदी घटकर 62.53 डॉलर प्रति बैरल रहा।
एक दिन पहले बुधवार को शेयर बाजार में तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स 595.19 यानी 0.71 फीसदी की उछाल के साथ 84,466.51 पर बंद हुआ था।एनएसई का निफ्टी 180.85 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 25,875.80 स्तर पर बंद हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर