
नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को यहां विज्ञान भवन में आयोजित भारतीय दूरसंचार सेवा के हीरक जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने गुरुवार को बताया कि यह समारोह भारतीय दूरसंचार सेवा की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। वर्ष 1965 में गठित यह सेवा केंद्र सरकार की एक संगठित सिविल सेवा है, जिसकी स्थापना दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े तकनीकी और प्रबंधकीय आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से की गई थी।
आईटीएस अधिकारी देशभर में संचार, नेटवर्किंग, सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में सरकार की विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हीरक जयंती समारोह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की भावना से प्रेरित होकर भारत की दूरसंचार यात्रा और उसमें आईटीएस अधिकारियों के योगदान को सम्मानित करने का अवसर प्रदान करेगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार