सीबीआई ने सिंगापुर निवासी राजेश बोथरा को बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |
सीबीआई


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 31.60 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के आरोपित सिंगापुर निवासी राजेश बोथरा को दिल्ली से शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

सीबीआई के अनुसार, मामला पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत में बताया गया कि एम/एस फ्रॉस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक, अज्ञात लोग और कुछ सरकारी कर्मचारी मिलकर बैंक को धोखा देकर 31.60 करोड़ रुपये की राशि हासिल करना चाहते थे। जांच में पता चला कि राजेश बोथरा ने फर्जी बिल आफ लैडिंग बनाकर बैंक में जमा किए। इन फर्जी दस्तावेजों में व्यापार दिखाया गया था, जबकि असल में कोई सामान भेजा या बेचा ही नहीं गया। इस फर्जीवाड़े से बैंक को लगभग 32 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। राजेश बोथरा पहले भी कई बैंक धोखाधड़ी और आर्थिक अपराध के मामलों में आरोपित रह चुका है। वह कभी जांच में उपस्थित नहीं हुआ और ट्रायल में भी नहीं आया। जांच एजेंसी आरोपित राजेश को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags