सीबीआईसी के अध्यक्ष ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 'जीएसटी एवं सीमा शुल्क मंडप' का उद्घाटन किया

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |
जीएसटी एवं सीमा शुल्क पैवेलियन का उद्घाटन करते अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल


जीएसटी एवं सीमा शुल्क पैवेलियन का उद्घाटन करते अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल


नई दिल्‍ली, 14 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में जीएसटी एवं सीमा शुल्क पैवेलियन का उद्घाटन किया। इस पैवेलियन का विषय नेक्स्ट-जेन जीएसटी: सरल कर, समृद्ध राष्ट्र है। मेले की पूरी अवधि में यह पैवेलियन खुला रहेगा, जिससे आगंतुकों को अप्रत्यक्ष कराधान के उभरते परिदृश्य का अनुभव करने का एक अनूठा अवसर प्राप्त होगा।

इस अवसर पर संजय कुमार अग्रवाल ने जीएसटी एवं सीमा शुल्क प्रशासन की डिजिटलीकरण, पारदर्शिता एवं ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ की दिशा में परिवर्तनकारी यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार संरचनात्मक सुधार, दरों का तर्कसंगत पुनरीक्षण एवं ईज ऑफ लिविंग तीन मुख्य स्तंभों पर आधारित हैं। इसका उद्देश्य आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं को जनता के लिए ज्यादा वहनीय बनाना है, जबकि कर प्रक्रियाओं को करदाताओं एवं व्यवसायों दोनों के लिए सरल, तेज एवं ज्यादा सुलभ बनाना है।

उन्होंने आगे कहा कि इस मंडप को जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत इन सुधारों को प्रभावी रूप से फैलाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे आगंतुकों को लाभों को समझने एवं नई पहलों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली अधिकतम बचत एवं राहत का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। सीबीआईसी अध्यक्ष ने आगंतुकों को अनधिकृत व्यक्तियों के साथ अपनी पहचान दस्तावेजों को साझा करने से बचने, जीएसटी या सीमा शुल्क के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने के लिए सतर्क रहने का आग्रह किया।

मंत्रालय ने कहा कि जीएसटी एवं सीमा शुल्क मंडप करदाताओं, उद्योग प्रतिनिधियों, छात्रों एवं आम लोगों के लिए सीबीआईसी की नवीनतम पहलों से जुड़ने के लिए एक संवादात्मक मंच के रूप में कार्य करता है। इस मंडप को हाल ही में जीएसटी एवं सीमा शुल्क के अंतर्गत किए गए जनहित एवं उद्योग-हितैषी सुधारों पर जागरूकता फैलाने तथा करदाताओं की सुविधा एवं सेवा वितरण को बेहतर बनाने के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

जीएसटी एवं सीमा शुल्क पैवेलियन की मुख्य विशेषताएं

साइट पर सहायता के लिए हेल्पडेस्क: इस मंडप में आठ समर्पित हेल्पडेस्क हैं, जहां जीएसटी, सीमा शुल्क, जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन), आइसगेट और सीपीजीआरएएमएस के विशेषज्ञ तैनात हैं। ये हेल्पडेस्क आगंतुकों को पंजीकरण, रिफंड, रिटर्न दाखिल करने, शिकायत निवारण एवं आयात-निर्यात संबंधी प्रक्रियाओं पर रियल टाइम सहायता प्रदान करते हैं। आगंतुक उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं, अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं और कर अनुपालन के सर्वोत्तम तरीकों की जानकारी ले सकते हैं।

शिक्षात्मक एवं जागरूकता सामग्री: शिक्षात्मक वीडियो की एक श्रृंखला विभिन्न जीएसटी एवं सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को सरल एवं आकर्षक तरीके से समझाती है। व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए, इन शिक्षात्मक सामग्रियों को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 10 क्षेत्रीय भाषाओं में भी विकसित किया गया है। यह पहल समावेशिता एवं जनसंपर्क तक पहुंच के प्रति सीबीआईसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

डिजिटल एवं संवादात्मक डिस्प्ले: बड़े डिजिटल स्क्रीन एवं संवादात्मक डिस्प्ले जीएसटी एवं सीमा शुल्क के अंतर्गत प्रमुख उपलब्धियों, नीतिगत उपलब्धियों और जारी डिजिटल परिवर्तन पहलों का प्रदर्शन करते हैं। ये प्रदर्शन दर्शाते हैं कि कैसे सीबीआईसी की प्रौद्योगिकी-सक्षम प्रणालियां अनुपालन को सरल बना रही हैं, पारदर्शिता को बढ़ावा दे रही हैं एवं व्यापार सुगमता को तेज कर रही हैं।

सार्वजनिक सहभागिता एवं मनोरंजन गतिविधियां: आईआईटीएफ की जीवंत भावना के मद्देनजर, मंडप में मैजिक शो, कठपुतली शो, लाइव क्विज़, कैरिकेचर आर्टिस्ट, वर्चुअल रियलिटी (वीआर) गेम्स और सेल्फी कॉर्नर शामिल हैं। ये सभी कर जागरूकता को आकर्षक एवं सुलभ रूप से फैलाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। आगंतुकों को जीएसटी, सीमा शुल्क और करदाता सेवाओं पर जानकारी वाले ब्रोशर एवं पर्चे भी वितरित किए जा रहे हैं।

युवा एवं कैरियर ओरिएंटेशन: यह मंडप आगंतुकों, विशेष रूप से छात्रों, को सीबीआईसी में उपलब्ध गतिशील एवं विविध कैरियर अवसरों की जानकारी देता है और युवाओं को यह जानने के लिए प्रोत्साहित करता है कि विभाग राष्ट्र निर्माण एवं व्यापार सुविधा में कितना महत्वपूर्ण योगदान देता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags