
पणजी, 14 नवंबर (हि.स.)। फिडे चेस वर्ल्ड कप 2025 में भारत के अर्जुन एरिगैसी और पी. हरिकृष्णा ने पांचवें दौर के पहले दिन अपने-अपने मुकाबले ड्रॉ खेले। शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में अर्जुन एरिगैसी ने लेवोन अरोनियन की मजबूत डिफेंस को भेदने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
सफेद मोहरों से खेलते हुए अर्जुन को डबल रुक एंडगेम में बढ़त मिली थी, लेकिन वह उसे जीत में बदल नहीं सके और 41 चालों के बाद दोनों खिलाड़ियों ने अंक बांटे। एक समय ऐसा लगा था कि दो बार के चैंपियन अरोनियन मुश्किल में हैं, जब उन्होंने अपनी 21वीं चाल चलने में करीब 30 मिनट लगा दिए थे। हालांकि, उन्होंने सटीक चालें खेलते हुए स्थिति संभाल ली और मुकाबले को सुरक्षित ड्रॉ की ओर ले गए। अब दूसरे गेम में अरोनियन सफेद मोहरों के साथ सैद्धांतिक बढ़त के साथ उतरेंगे।
दूसरी ओर, पी. हरिकृष्णा ने काले मोहरों से बेहद ठोस खेल दिखाया और ‘जाएंट किलर’ कही जाने वाले जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अलकांतारा को कोई मौका नहीं दिया। दोनों खिलाड़ी तेजी से रुक-पॉन एंडगेम में पहुंचे और 41 चालों में मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
24 भारतीयों ने प्रतियोगिता की शुरुआत की थी, लेकिन चार दौर के बाद केवल दो भारतीय—अर्जुन और हरिकृष्णा—अब भी खिताब और कैंडिडेट्स स्पॉट की दौड़ में बने हुए हैं।
शुक्रवार तक खेले गए आठ में से छह मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे