कांग्रेस ने बिहार चुनाव नतीजों को वोट चोरी बताया

युगवार्ता    14-Nov-2025
Total Views |
जयराम रमेश


नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को मिली एकतरफा जीत को कांग्रेस ने वोट चोरी का नतीजा बताया है। पार्टी ने कहा कि ये परिणाम चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक्स पोस्ट में आरोप लगाया कि बिहार के चुनाव नतीजे चुनाव आयोग द्वारा रची गई वोटचोरी को बड़े पैमाने पर दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को बचाने के अपने अभियान को और ज्यादा मजबूती से जारी रखने के संकल्प को दोहराती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags