
नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेतृत्व ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी जनता के फैसले का सम्मान करती है, लेकिन लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ उसकी लड़ाई जारी रहेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पोस्ट पर समर्थकों और मतदाताओं का धन्यवाद दिया।
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस चुनाव परिणामों का विस्तृत अध्ययन करेगी और कारणों को समझने के बाद अपनी बात रखेगी। उन्होंने महागठबंधन को वोट देने वाले मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। खरगे ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच रहकर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
राहुल गांधी ने भी बिहार के करोड़ों मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह चुनाव शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था और इसका नतीजा चौंकाने वाला है।
उन्होंने कहा कि यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है, और कांग्रेस तथा इंडिया ब्लॉक नतीजों की गहराई से समीक्षा कर आगे की रणनीति और मजबूत करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर